Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या – उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद का मामला

There has been a slight increase in the daily cases of corona virus in the country. In the last 24 hours, the daily cases of corona virus in the country crossed 50 thousand and during this time 1258 patients died in front of this dangerous virus. The Union Health Ministry gave this information. According to the data released by the Ministry of Health, 50,040 new cases of corona virus were reported in the country in the last 24 hours and during this period 1258 patients lost their lives. Apart from this, 57,944 patients have defeated Corona in the last 24 hours and returned home after recovering.

फिरोजाबाद जनपद में रविवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की शादी की तैयारियां चल रही थीं। आज लग्नोत्सव का कार्यक्रम था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।घटना सिरसागंज में घटित हुई। पवन पुत्र दिवाकर सिंह निवासी ग्राम रामकुंआ हाल निवासी अरांव रोड सिरसागंज, रविवार तड़के अपनी आढ़त पर बाइक से जा रहा था। तभी पीछे से बाइक पर आ रहे दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही युवक बाइक से गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई।हालांकि आसपास के लोग उसे अस्पताल भी ले गए, लेकिन जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि आज ही पवन का लग्नोत्सव था। घर मे शादी की तैयारियां चल रही थी। वही पवन की मौत की खबर से पूरे घर मे कोहराम मच गया।

 

Exit mobile version