Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

रविवार को देहरादून में फिर कोरोना विस्फोट, 5 की मौत, आंकड़ा 86 हजार के पार

corona virus dehradun

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप ठंड के साथ बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 86 हजार के पार पहुंच गया है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 86317 मामले सामने आ चुके हैं। आज भी राज्य में 464 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आए हैं। वहीं उत्तराखंड में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी डेथ रेट पर चिंता जाहिर की है। कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 77673 लोग ठीक होकर घर जा चुका हैं। आज  347 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 6177 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 1413 लोगों की कोरोना वायरस से हो चुकी है।

बता दें कि आज देहरादून में आज सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। 188, नैनीताल में 73, पिथौरागढड में 42, हरिद्वार में 31, अल्मोड़ा में 22, उधमसिंह नगर में 19, उत्तरकाशी में 18, चमोली में 18, पड़ी में 17, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 11, चंपावत में 5 औऱ बागेश्वर में 4 मामले सामने आए।

Exit mobile version