संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर चिंता व्यक्त की है। यूएन के मुताबिक, पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से त्रस्त है। यह महामारी इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाली है। लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि कोविड-19 की वजह से अभी तक दुनिया में 40 लाख लोगों की जान जा चुकी है। इससे साफ होता है कि यह महामारी कितनी घातक और जानलेवा है।
पहली और दूसरी लहर के दौरान कोरोना की चपेट में आने से अभी तक 40 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हालांकि, कई देश अपने नागरिकों को महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन लगा रहे हैं, लेकिन तेजी से स्वरूप बदल रहा कोरोना वायरस चिंता का सबब है। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस से मौतों को 20 लाख तक पहुंचने में एक साल का वक्त लगा, जबकि 166 दिनों में मरने वालों की संख्या 20 लाख हो गई।