Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना महामारी ने अबतक 40 लाख लोगो की ली जान, महामारी खत्म होने में लगेगा वक्त – संयुक्त राष्ट्र

The United Nations has once again expressed concern about the corona virus. According to the UN, the whole world is suffering from corona infection. This pandemic is not going to end so soon. People need to be alert now. UN Secretary-General Antonio Guterres said that 4 million people have died in the world so far due to Kovid-19. It is clear from this how deadly and deadly this epidemic is. So far 40 lakh people have lost their lives due to corona during the first and second wave. Although many countries are vaccinating their citizens to protect their citizens from the epidemic, but the rapidly changing nature of the corona virus is a cause of concern. The Delta variant of Corona is rapidly making people its victims. According to media reports, it took a year for the deaths due to corona virus to reach two million, while the death toll reached two million in 166 days. More about कोरोना महामारी ने अबतक 40 लाख लोगो की ली जान, महामारी खत्म होने में लगेगा वक्त - संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर चिंता व्यक्त की है। यूएन के मुताबिक, पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से त्रस्त है। यह महामारी इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाली है। लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि कोविड-19 की वजह से अभी तक दुनिया में 40 लाख लोगों की जान जा चुकी है। इससे साफ होता है कि यह महामारी कितनी घातक और जानलेवा है। पहली और दूसरी लहर के दौरान कोरोना की चपेट में आने से अभी तक 40 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हालांकि, कई देश अपने नागरिकों को महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन लगा रहे हैं, लेकिन तेजी से स्वरूप बदल रहा कोरोना वायरस चिंता का सबब है। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस से मौतों को 20 लाख तक पहुंचने में एक साल का वक्त लगा, जबकि 166 दिनों में मरने वालों की संख्या 20 लाख हो गई। Coronavirus disease (COVID-19) Get the latest information Send feedback Side panels

संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर चिंता व्यक्त की है। यूएन के मुताबिक, पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से त्रस्त है। यह महामारी इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाली है। लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव  एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि कोविड-19 की वजह से अभी तक दुनिया में 40 लाख लोगों की जान जा चुकी है। इससे साफ होता है कि यह महामारी कितनी घातक और जानलेवा है।

पहली और दूसरी लहर के दौरान कोरोना की चपेट में आने से अभी तक 40 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हालांकि, कई देश अपने नागरिकों को महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन लगा रहे हैं, लेकिन तेजी से स्वरूप बदल रहा कोरोना वायरस चिंता का सबब है। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस से मौतों को 20 लाख तक पहुंचने में एक साल का वक्त लगा, जबकि 166 दिनों में मरने वालों की संख्या 20 लाख हो गई।

 

 

 

Exit mobile version