कोरोना घट रही संक्रमण की रफ्तार, 156 नए मरीज मिले, पांच की मौत
देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे घट रही है। लगातार कई दिन से प्रदेश में 250 से कम कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं, मरीजों की मौत के मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 156 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 93777 हो गई है। वहीं, 2753 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 10024 सैंपल जांच में निगेटिव मिले हैं। वहीं, देहरादून जिले में 56, नैनीताल में 44, हरिद्वार में 15, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में एक-एक, चंपावत में तीन, पौड़ी में आठ, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में चार, टिहरी में सात और ऊधमसिंह नगर में 13 संक्रमित मिले हैं।
वहीं, प्रदेश में 24 घंटे के भीतर पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 1578 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, सोमवार को 523 और मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिलाकर 88196 कोरोना स्वस्थ हो चुके हैं।
बिना सुरक्षा मानकों के हो रहा मरीजों का उपचार
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा दिए हैं। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में बिना कोरोना जांच की मरीजों की ओपीडी पर्ची नहीं कट रही है। कुंभमेला होने के कारण शासन-प्रशासन भी कोविड-19 के प्रति मुस्तैद हो गया है। वहीं तीर्थनगरी के प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं।
तीर्थनगरी के प्राइवेट अस्पतालों में न तो मरीजों की कोरोना जांच हो रही है, न ही मरीज सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं, न ही मरीजों को सैनिटाइज करने की कोई व्यवस्था है। यही नहीं स्वास्थ्य स्टाफ कर्मचारी भी बिना मास्क, सैनिटाइजर और गल्ब्स के मरीजों का उपचार कर रहे हैं।
अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में प्राइवेट अस्पताल कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाकर धन बटोरने की चाह में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। शासन प्रशासन इन पर नकेल कसने के बजाय इस ओर तमाशबीन बना हुआ है।
प्राइवेट अस्पताल में हो रही कोविड-19 के नियमों की अनदेखी की जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
– डॉ. आशीष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी देहरादून