Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपी के इन चार जिलों में ही लागु रहेगा कोरोना कर्फ्यू

In UP, now the corona curfew will be applicable only in four districts. In all the districts of the rest of the state, the number of corona infected has reduced to less than 600. Now corona curfew will be applicable only in Lucknow, Meerut, Saharanpur and Gorakhpur. With this, 71 districts of the state became corona curfew free. However, on Saturday and Sunday, the weekly bandh will remain in force in all the districts as per the earlier orders. At the same time, in the last 24 hours, 1100 new cases have come in the state while 2446 patients have gone back home after being discharged. At present, the number of active cases in the state is 17944. Let us inform that the UP government is working on the policy of 'Triple T' i.e. Test, Track and Treat to control Corona. More than three lakh tests are being done every day in the state. The overall corona positivity rate of the state is 3.3 percent while the recovery rate is 97.7 percent. So far, more than five crore (five crore 13 lakh 42 thousand five hundred 37 tests have been done in the state. So far, 2 crore 2 lakh 34 thousand 598 people have been vaccinated in the state, in which the number of youth is more than 30 lakh. is.

यूपी में अब सिर्फ चार जिलों में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। बाकी प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से कम हो गई है।अब सिर्फ लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके साथ ही प्रदेश के 71 जिले कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गए।

हालांकि, शनिवार व रविवार को सभी जिलों में पहले के आदेशों के अनुसार साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। वहीं, बीते 24 घंटों में प्रदेश में 1100 नए मामले आए हैं जबकि 2446 मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापस गए हैं। प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 17944 है।बता दें कि यूपी सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के ‘ट्रिपल टी’ अर्थात टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति पर काम कर रही है। प्रदेश में हर रोज तीन लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं।

प्रदेश का ओवरऑल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.3 प्रतिशत वहीं रिकवरी रेट 97.7 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक रिकॉर्ड पांच करोड़ से ज्यादा (पांच करोड़ 13 लाख 42 हजार पांच सौ 37 टेस्ट किए जा चुके हैं।प्रदेश में अब तक  2 करोड़ 2 लाख 34 हज़ार 598 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें युवाओं की संख्या 30 लाख से ज्यादा है।

 

 

Exit mobile version