Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून सहित राज्य के अन्य जिलो में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, दुकान खुलने का समय फिर बदला

Dehradun: Corona infection in Uttarakhand is not taking the name of decreasing pace. In view of this increasing infection, the Corona curfew has been increased in three districts of the state, Dehradun, Haridwar and Udham Singh Nagar. Let me tell you that there will be curfew in these districts till May 6. On Sunday evening, DMs of the three districts issued orders to extend the corona curfew by three days. On the other hand, now the opening time of shops in the state has been changed again. Significantly, now shops in the state can be opened only till 12 noon. This important decision has been taken in view of the increasing infection in Uttarakhand. Let me tell you that in the last 24 hours, 5606 cases of corona have been reported in the state. While 71 patients have died. At present, the number of active cases in the state has also increased to 53612. Today, 2935 patients were discharged after recovering. So far, 1 lakh 91 thousand 620 infected patients have arrived in the state, out of which 1 lakh 31 thousand 144 patients have become healthy. It is a matter of relief that the death toll of Corona patients on Sunday is less than the rest of the days. Actually 107 Corona died in the state on Saturday, while on Friday the figure was 122.

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है । इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के तीन जिलो देहरादून , हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर  में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है । आपको बता दें, कि अब इन जिलो में छय मई तक कर्फ्यू रहेगा । रविवार की शाम को तीनों जिलों के डीएम ने कोरोना कर्फ्यू तीन दिन बढ़ाए जाने के आदेश जारी किए। वहीं दूसरी ओर अब राज्य में दुकानों के खुलने का समय फिर से बदल दिया गया है । गौरतलब है कि अब राज्य में दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खोली जा सकेंगी ।

उत्तराखंड में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये अहम फैसला लिया गया है। बता दें, कि बीते 24 घंटो में राज्य में कोरोना के 5606,मामले सामने आए है । जबकि 71 मरीजों की मौत हुई है । वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस की संख्या भी 53612 हो गई है। वहीं आज 2935 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 91 हजार 620 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 31 हजार 144 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राहत भरी बात है कि रविवार को कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बाकी दिनो से कम है । दरअसल बीते शनिवार को प्रदेश में 107 कोरोना की मौत हुई थी, वहीं शुक्रवार को ये आंकड़ा 122 था ।

Exit mobile version