Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में फिर बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू, इस बार राज्य सरकार ने बदले ये नियम  

Dehradun - The Uttarakhand government has once again increased the corona curfew in the state. The state government has extended the curfew in the state for a week. It is worth noting that this time the state government has given a lot of relief to the people. According to the information, this time the markets will be opened for 6 days in the curfew, the same Mussoorie and Nainital tourist places will open on Sunday instead of Tuesday. If we talk about coaching and gym centers, then they will also be opened up to 50% capacity. Giving information, Government Spokesperson Subodh Uniyal said that the coaching classes of the school children will remain closed for the time being. It is worth noting that the figure of corona in Uttarakhand is currently under control, but despite all this, the state government is not in a mood to take any risk. While the third wave of Corona is yet to come, the state government is therefore taking steps.

देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर से राज्य में कोरोना कर्फ़्यू की अवधि को बढ़ा दिया है । जी हां राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देश अनुसार प्रदेश में 6 जुलाई तक कर्फ़्यू  लागु कर दिया गया है  । गौर करने वाली बात यह है कि इस बार राज्य सरकार ने लोगों को काफी राहत दी है ।  जानकारी के अनुसार इस बार कर्फ्यू में 6 दिन बाजार खोलें जाएंगे वही मसूरी और नैनीताल पर्यटक स्थल मंगलवार की बजाए  इतवार को खुलेंगे ।  बात अगर कोचिंग और जिम सेंटर्स कि, की जाए तो 50% कैपेसिटी तक इन्हें भी खोला जाएगा ।  शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के बच्चे की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल बंद रहेंगी ।

गौर करने वाली बात यह है कि उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा फिलहाल काबू में है लेकिन इन सबके बावजूद राज्य सरकार कोई भी रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है । कोरोना की तीसरी लहर का आना अभी बाकी है वहीं राज्य सरकार इसलिए फूंक फूंक कर कदम रख रही है ।

 

Exit mobile version