Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, दी जाएंगी ये रियायतें

Dehradun - In Uttarakhand, the Kovid curfew has been extended for a week. The government has extended the curfew till July 13, relaxing the Corona curfew. Along with this, the government has now given a green signal to open shopping malls with 50 percent capacity. This information has been given by Cabinet Minister Subodh Uniyal. Explain that the rest of the rules of Kovid curfew have been kept as before, which are currently in force. The weekly bandh will continue on Sunday. At the same time, business organizations will be able to close shops on their own one day. The compulsion of negative report will continue for people coming from outside in the state. Negative reports will also be mandatory for moving from plains to hilly areas. Schools will not open in the state now. The state government has already given permission to open all coaching centers and gyms with 50 percent capacity. In these, only students and candidates above the age of 18 years are allowed to enter. As before, tourist places Nainital and Mussoorie will open on Sunday. Instead, it will be closed on Tuesday. All business establishments will open in the state on Monday, Tuesday, Wednesday, Thursday, Friday and Saturday from 8 am to 7 pm. Vegetables, sweets and other shops will also open till 7 pm.

देहरादून – उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढ़ील देते हुए कर्फ्यू को 13 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सरकार ने अब शॉपिंग मॉल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने को भी हरी झंड़ी दिखा दी है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी है।

बता दें कि कोविड कर्फ्यू के बाकी नियम पहले की तरह ही रखे गए हैं जो वर्तमान में लागू हैं। रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। वहीं अब व्यापारिक संगठन अपने हिसाब से एक दिन दुकानें बंद कर सकेंगे। प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों के लिए निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता जारी रहेगी। मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ी इलाकों में जाने के लिए भी निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी। अभी प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी कोचिंग सेंटर और जिम खोलने की अनुमति पहले ही दे दी है। इनमें केवल 18 साल की आयु से ऊपर के छात्रों व अभ्यर्थियों को ही प्रवेश की अनुमति है।

पहले की तरह पर्यटन स्थल नैनीताल और मसूरी रविवार को खुलेंगे। इसके स्थान पर मंगलवार को बंद रहेंगे। प्रदेश में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलेंगे। सब्जियां, मिठाई व अन्य दुकानें भी शाम सात बजे तक खुलेंगी।

Exit mobile version