Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

1 जून से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू समाप्त  ?

Dehradun - Corona curfew has been implemented in Uttarakhand till June 1 in view of Corona. At the same time, questions are constantly arising in the minds of the people whether the corona curfew will end in the state from June 1, or the corona in the state even after June 1 The curfew will remain in force. According to the information, some changes can be made in the Corona curfew from June 1. For example, one can find an increase in the time of opening of the shop in the markets. Along with this, the imperative of the Corona Negative Report can be removed for those going from the plains and mountainous districts. At the same time, discounts can be given to open shops of groceries and other essential goods in the markets. Although this has not been fully confirmed yet, it is being speculated that a new guideline may be released about the Corona curfew by tomorrow evening. It is worth noting that the corona meter is constantly coming down in the state, if the figures are considered then less than two thousand cases of corona have been seen in the state in the last few days. Therefore, given the decreasing meter of the corona, the administration may give some relaxation to the corona curfew.

देहरादून – कोरोना के मद्देनजर उत्तराखंड में 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है । वहीं लोगों के मन में लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या 1 जून से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू समाप्त हो जाएगा , या  1 जून के बाद भी प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा । जानकारी के अनुसार 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं । जैसे कि बाजारों में दुकान खोलने के समय में बढ़ोतरी मिल सकती  । इसके साथ ही मैदानी और पहाड़ी जिलों से जाने वालों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म की जा सकती है। वहीं बजारो में परचून व अन्य जरूरी सामानों की दुकानें खोलने में छूट मिल सकती है । हालांकि इस बात की अभी पूर्ण रुप से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कल शाम तक कोरोना  कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है।

गौर करने वाली बात यह है कि  प्रदेश में कोरोना का मीटर लगातार नीचे आ रहा है आंकड़ों की माने तो बीते कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना के दो हजार से भी कम मामले देखने को मिल हैं । लिहाज़ा कोरोना के घटते मीटर को देखते हुए प्रशासन कोरोना कर्फ्यू में लोगों को थोड़ी छूट दे सकती है ।

Exit mobile version