देहरादून – कोरोना के मद्देनजर उत्तराखंड में 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है । वहीं लोगों के मन में लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या 1 जून से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू समाप्त हो जाएगा , या 1 जून के बाद भी प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा । जानकारी के अनुसार 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं । जैसे कि बाजारों में दुकान खोलने के समय में बढ़ोतरी मिल सकती । इसके साथ ही मैदानी और पहाड़ी जिलों से जाने वालों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म की जा सकती है। वहीं बजारो में परचून व अन्य जरूरी सामानों की दुकानें खोलने में छूट मिल सकती है । हालांकि इस बात की अभी पूर्ण रुप से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कल शाम तक कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है।
गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में कोरोना का मीटर लगातार नीचे आ रहा है आंकड़ों की माने तो बीते कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना के दो हजार से भी कम मामले देखने को मिल हैं । लिहाज़ा कोरोना के घटते मीटर को देखते हुए प्रशासन कोरोना कर्फ्यू में लोगों को थोड़ी छूट दे सकती है ।