देहरादून : उत्तराखंड से अब तक की सबसे बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि देहरादून के एफआरआई में 14 ट्रेनी अफसरों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। बता दें कि उत्तराखंड में पहला कोरोना का मामला एफआरआई से ही सामने आया था। 2019 में एक साथ कई ट्रेनी विदेश यात्रा पर ट्रेनिंग के लिए गए थे। वापस लौटने पर कइयों को सर्दी जुखाम और बुखार की शिकायत हुई थी जिसके बाद सबका कोरोना टेस्ट हुआ था। सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया था जिसके बाद कई ट्रैनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद एक बार फिर से एफआरआई में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जी हां बता दें कि वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एफआरआई को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। अब वन अनुसंधान संस्थान परिसर मॉर्निंग वॉकर्स और पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। परिसर में पाबंदी लगा दी गई है। नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। सभी कोरोना संक्रमितों को आईसोलेट किया गया है।