उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, आज आए इतने मामले, 11 की मौत।
देहरादून: राज्य में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। आज मंगलवार को राज्य में 496 मामले समाने आए। जबकि 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 835020 के पार पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। जिसके चलते कोरोना का रिकवरी रेट भी कम हो गया है।
बता दें कि आज अल्मोड़ा में 16,बागेश्वर में 8, चमोली में 17, चंपावत में 13, देहरादून में 177, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 104, पौड़ी गढ़वाल में 17, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी गढ़वाल में 13, उधमसिंह नगर में 25 औऱ उत्तरकाशी में 24 मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 83 हजार 5 सौ दो तक पहुंच गया है। वहीं मृतकों की संख्या 1372 तक पहुंच गई है।