Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले , हालात खराब

Pakistan is battling the fourth wave of the Kovid-19 pandemic. The number of people found infected with the corona virus every day in the country has tripled in less than three weeks. Health experts are blaming the reopening of business and tourist destinations for the increase in infection cases. He has requested the government to announce the imposition of lockdown so that Eid-ul-Adha is celebrated with strict health restrictions. According to official data released on Sunday, 1,980 new cases of infection were reported in the country in the last 24 hours and the infection rate stood at 4.09 percent. On June 21, only 663 new cases of infection were reported. The Ministry of National Health Services said that this is the first time since May 30 that the infection rate has crossed four percent. On May 30, the infection rate was recorded at 4.05 percent. The total number of people who have been affected by the corona virus in the country has increased to 9,73,284 while the death toll has gone up to 22,582 due to the loss of 27 more lives in the last 24 hours. According to the data, 9,13,203 people have fully recovered from this epidemic but the condition of about 2,119 people is critical which means that the death toll may increase. The government is emphasizing on vaccination and so far more than 1.90 crore doses of anti-COVID-19 vaccine have been administered. Despite warnings from opposition parties and performance of students, the government is conducting board examinations of secondary and higher secondary, which may increase the cases of infection.

पाकिस्तान कोविड-19 महामारी की चौथी लहर से जूझ रहा है। देश में पिछले तीन हफ्तों से भी कम समय में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए कारोबार और पर्यटन स्थलों को फिर से खोले जाने को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने सरकार से लॉकडाउन लगाने की घोषणा करने का अनुरोध किया है ताकि ईद-उल-अजहा स्वास्थ्य संबंधी सख्त पाबंदियों के साथ मनाई जाए।

रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,980 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत रही। 21 जून को संक्रमण के केवल 663 नए मामले आए थे।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि यह पहली बार है जब 30 मई के बाद से संक्रमण दर चार प्रतिशत के पार चली गई है। 30 मई को संक्रमण दर 4.05 प्रतिशत दर्ज की गई थी। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या 9,73,284 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटों में 27 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 22,582 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, 9,13,203 लोग इस महामारी से पूरी तरह उबर चुके हैं लेकिन करीब 2,119 लोगों की हालत गंभीर है जिसका मतलब है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है और अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 1.90 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।विपक्षी दलों की चेतावनियों और छात्रों के प्रदर्शन के बावजूद सरकार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की बोर्ड परीक्षाएं करा रही है जिससे संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।

 

Exit mobile version