Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, ये हैं ताजा अपडेट

Dehradun: The number of corona patients is continuously decreasing in the state of Uttarakhand, which is a relief news. Let us tell you that in the last 24 hours, 149 cases of corona have been reported in the state, while 5 patients have died due to 5 corona infections. In the last 1 day, 152 corona patients have recovered and reached home. In this sequence, now the number of active cases in the state has gone up to 2877. It is worth noting that maximum cases of corona are coming from the capital Dehradun. According to the information given by the Health Department, 43 cases have been reported in Dehradun in the last one day. Which is the highest number of cases according to other districts. On the other hand, 21 in Almora, 5 in Bageshwar, 6 in Chamoli, 13 in Champawat, 12 in Haridwar, 14 in Nainital, 2 in Pauri Garhwal, 12 in Pithoragarh, 2 in Rudraprayag, 1 in Tehri, Udham Singh Nagar. 10 cases have been reported in Uttarkashi and 8 in Uttarkashi.

देहरादून : उत्तराखंड राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है जो कि एक राहत भरी खबर खबर है । ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 149 मामले सामने आए हैं तो वहीं  कोरोना संक्रमण से 5 मरीजों  की मौत दर्ज हुई है । बीते 1 दिन में 152 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी पहुंच गए हैं  । इसी क्रम में प्रदेश में अब एक्टिव केस इसकी संख्या 2877 हो चुकी है

गौर करने वाली बात यह है कि राजधानी देहरादून से कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते एक दिन में देहरादून में 43 मामले सामने आए है । जो कि अन्य जिलों के हिसाब से सबसे अधिक मामले है । वहीं अन्य जिलो की बात करें तो अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 5, चमोली में 6, चंपावत में 13, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 14, पौड़ी गढ़वाल में 2, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 1, उधमसिंह नगर में 10 औऱ उत्तरकाशी में 8 मामले सामने आए हैं।

Exit mobile version