देहरादून : उत्तराखंड राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है जो कि एक राहत भरी खबर खबर है । ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 149 मामले सामने आए हैं तो वहीं कोरोना संक्रमण से 5 मरीजों की मौत दर्ज हुई है । बीते 1 दिन में 152 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी पहुंच गए हैं । इसी क्रम में प्रदेश में अब एक्टिव केस इसकी संख्या 2877 हो चुकी है
गौर करने वाली बात यह है कि राजधानी देहरादून से कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते एक दिन में देहरादून में 43 मामले सामने आए है । जो कि अन्य जिलों के हिसाब से सबसे अधिक मामले है । वहीं अन्य जिलो की बात करें तो अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 5, चमोली में 6, चंपावत में 13, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 14, पौड़ी गढ़वाल में 2, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 1, उधमसिंह नगर में 10 औऱ उत्तरकाशी में 8 मामले सामने आए हैं।