देहरादून – प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है ।स्वास्थय विभाग की ओर दी गई ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटो में कोरोना के 9642 नए मामले सामने आए है । जबकि 137 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेस में अब एक्टिव केस की संख्या भी 67 हजार के पार पहुच गई है । राहत भरी बात यह है कि आज 4643 मरीजों को ठीक होकर घर भी लौट गए है । प्रदेश में अब तक 2 लाख 29 हजार 993 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 54 हजार 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 3430 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
गौर करने वाली बात यह है कोरोना के बढ़ते आंकड़ो को चलते राजधानी देहरादून आज भी 3979 कोरोना मामलो के साथ पहले स्थान पर है , वहीं हरिद्वार 768 मामलो के साथ दूसरे पायदान पर नजर आ रहा है ।
राज्य के जिलों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा
देहरादून -3979
हरिद्वार – 768
नैनीताल -1342
ऊधमसिंह नगर- 1286
पौड़ी -196,
टिहरी -325,
रुद्रप्रयाग – 94,
पिथौरागढ़ – 111,
उत्तरकाशी – 531,
अल्मोड़ा – 365,
चमोली – 314,
बागेश्वर – 117
चंपावत -214