Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड , 24 घंटे में 9642 नए संक्रमित, 137 की मौत

Dehradun - Due to the second wave of corona in the state, the number of corona patients is increasing. According to the latest update given by the Health Department, 9642 new cases of corona have been reported in the state in the last 24 hours. While 137 corona patients have died. With this, the number of active cases has now crossed 67 thousand in PREDES. On the other hand, it is a matter of relief that today, 4643 patients have recovered and have also returned home. So far, 2 lakh 29 thousand 993 infected patients have arrived in the state, out of which 1 lakh 54 thousand 132 patients have become healthy. At the same time, 3430 patients have died in the state so far. It is worth noting that due to the figures of Corona, the capital Dehradun is still in the first place with 3979 Corona cases, while Haridwar is in second place with 768 cases. Corona patients data in districts of the state Dehradun-3979 Haridwar - 768 Nainital-1342 Udham Singh Nagar - 1286 Pauri-196, Tehri-325, Rudraprayag - 94, Pithoragarh - 111, Uttarkashi - 531, Almora - 365, Chamoli - 314, Bageshwar - 117 Champawat-214

देहरादून – प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है ।स्वास्थय विभाग की ओर दी गई ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटो में कोरोना के 9642 नए मामले सामने आए है । जबकि 137 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।  इसके साथ ही प्रदेस में अब एक्टिव केस की संख्या भी 67 हजार के पार पहुच गई है । राहत भरी बात यह है कि आज 4643 मरीजों को ठीक होकर घर भी लौट गए है । प्रदेश में अब तक 2 लाख 29 हजार 993 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 54 हजार 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 3430 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

गौर करने वाली बात यह है कोरोना के बढ़ते आंकड़ो को चलते राजधानी देहरादून आज भी 3979 कोरोना मामलो के साथ पहले स्थान पर है , वहीं हरिद्वार 768 मामलो के साथ दूसरे पायदान पर नजर आ रहा है ।

राज्य के जिलों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा

देहरादून -3979

हरिद्वार – 768

नैनीताल -1342

ऊधमसिंह नगर- 1286

पौड़ी -196,

टिहरी -325,

रुद्रप्रयाग – 94,

पिथौरागढ़ – 111,

उत्तरकाशी – 531,

अल्मोड़ा – 365,

चमोली – 314,

बागेश्वर – 117

चंपावत -214

Exit mobile version