Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ब्रिटेन में फिर बेकाबू हुआ कोरोना , यें हैं ताजा आंकड़े

Along with America, the corona epidemic has once again become uncontrollable in Britain. Britain's Health Ministry said that 51,870 new patients have been found in the last 24 hours for the first time since January. An increase of 45 percent has been recorded in the infection rate in a week. Similarly, a two-thirds increase has been registered in the death toll. Britain's Solicitor General Kris Witty has warned that the country could once again go into a state of lockdown, given the rapid spread of the infection. At the same time, Public Health England (PHE) has claimed that 10,267 young men were infected last week, while the proportion of women was less. Scientists at King's College London predict that the corona epidemic in Britain may be completely uncontrollable in the coming times. Signs of this were visible only last week when 33,118 people were confirmed with the virus every day. Large scale infection among youth for the first time In view of the increasing cases of infection in Britain, PHE has said in its report that for the first time since the beginning of the epidemic, cases of infection are being found on a large scale among the youth. The most surprising thing is that it also includes those people who have received both or one dose of the vaccine. The speed of infection is high in the northeast and Yorkshire of Britain and cases of the delta variant are also being found here.

अमेरिका के साथ ब्रि कोरोना महामारी एक बार फिरटेन में बेकाबू हो चली है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में जनवरी के बाद पहली बार 51,870 नए मरीज मिले हैं। एक सप्ताह में संक्रमण दर में 45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी तरह मौतों के आंकड़े में भी दो तिहाई बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ब्रिटेेन के सॉलिसिटर जनरल क्रिश विटी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा उसे देखते हुए देश एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थिति में जा सकता है। वहीं पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) का दावा किया है कि पिछले सप्ताह 10,267 युवा पुरुषों में संक्रमण मिला जबकि इसके अनुपात में महिलाओं की संख्या कम थी।

किंग्स कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ब्रिटेन में कोरोना महामारी आने वाले समय में पूरी तरह बेकाबू हो सकती है। पिछले सप्ताह ही इसके संकेत मिलने लगे थे जब हर दिन 33,118 लोगों में वायरस की पुष्टि होने लगी थी।

युवाओं में पहली बार बड़े स्तर पर संक्रमण

ब्रिटेन में संक्रमण के बढ़ते मामले को देख पीएचई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि महामारी की शुरुआत होने के बाद पहली बार युवाओं में बड़े स्तर पर संक्रमण के मामले मिल रहे हैं।

सबसे हैरानी की बात ये है कि इसमें वो लोग भी शामिल हैं जिन्हें टीके की दोनों या एक डोज लग चुकी है। ब्रिटेन के उत्तरपूर्व और यॉर्कशायर में संक्रमण की रफ्तार अधिक है और यहां डेल्टा वैरिएंट के मामले भी अधिक मिल रहे हैं।

 

Exit mobile version