संवाददाता(देहरादून): उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 1419 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। के साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 51000 के पार चला गया है। उत्तराखंड में अब तक कुल 51481 लोगों को कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से 26, चमोली जिले से 48, चंपावत जिले से 30, देहरादून जिले से 472, हरिद्वार जिले से 164, नैनीताल जिले से 164, पौड़ी गढ़वाल जिले से 58, पिथौरागढ़ जिले से 29, रुद्रप्रयाग जिले से 30, टिहरी गढ़वाल जिले से 196, उधम सिंह नगर जिले से 175 और उत्तरकाशी जिले से 102 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। कुछ दिन उत्त्तराखण्ड में प्रतिदिन संक्रमित मरीज चिन्हित होने का आंकड़ा बेशक हजार से कम रहा हो। लेकिन रविवार को फिर से यह संख्या हजार पार कर 1419 पर आ गई। उत्तराखंड में में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 652 तक जा पहुंचा है।
Related Articles
परवादून जिला कांग्रेस की बैठक, किया संगठन विस्तार व कार्यप्रणाली पर ब्लॉक व नगर अध्यक्षों से विस्तृत चर्चा
August 10, 2023
Uttarakhand Dun Literature Festival : दून लिटरेचर फेस्टिवल में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और अभिनेता तुषार कपूर ने रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की
April 2, 2022
नहीं बनेगा नया शहर, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लगाया पूर्ण विराम, देखिए ये वीडियो
July 25, 2023
महिला सुरक्षा एवं सशक्ति करण की दिशा में एक सार्थक पहल की करने शुरुआत करने भारत भ्रमण पर निकली साइकिल राइडर ।
July 12, 2023