Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना बलास्ट: आज कोरोना के 878 लोग हुए पाॅजिटिव, आंकड़ा 40963 पहुंचा

संवाददाता(देहरादून): उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 878 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 40963 पहुंच चुका है। हालांकि आज उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर यह है कि आज 855 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 27828 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस वक्त उत्तराखंड में 12455 एक्टिव केस बचे हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा से 17, बागेश्वर से दो, चमोली जिले से 14, चंपावत जिले से 11, देहरादून जिले से 408, हरिद्वार जिले से 176, नैनीताल जिले से 48, गढ़वाल से 5531, रुद्रप्रयाग जिले से 13, टिहरी गढ़वाल जिले से 48, उधम सिंह नगर जिले से 11 और उत्तरकाशी जिले से 44 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस को देखते हुए कुल मिलाकर 503 इलाके सील किए गए हैं। उत्तराखंड के लिए आज की चिंता का विषय यह भी है कि आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस 13 लोगों की मौत हुई है।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 40963 मामले

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1095
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 526
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 749
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 632
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 10685
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 8263
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5081
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1476
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 901
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 574
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2024
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 7351
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1606

Exit mobile version