उत्तराखंडकुमाऊंकोरोना वायरस अपडेटगढ़वाल

कोरोना बलास्ट: आज कोरोना के 764 मरीज सामने आए, आंकड़ा 47 हजार पार

संवाददाता(देहरादून): उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 764 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 47045 पहुंच चुका है। इसके अलावा उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 574 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आज भी यानी 1 दिन में उत्तराखंड में 8 लोगों की मौत हुई है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से नौ, बागेश्वर जिले से आठ, चमोली जिले से 25, चंपावत जिले से 25, देहरादून जिले से 241, हरिद्वार जिले से 140, नैनीताल जिले से 50, पौड़ी गढ़वाल से 90, पिथौरागढ़ से 11, रुद्रप्रयाग से 16, टिहरी गढ़वाल से 25, उधम सिंह नगर जिले से 90 और उत्तरकाशी जिले से 36 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 10799 एक्टिव केस है आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 47045 मामले

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1476
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 598
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 961
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 750
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 12580
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 9046
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5733
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1899
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 1033
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 667
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2176
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 8241
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1885

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0