संवाददाता(देहरादून) : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 684 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 44406 पहुंच चुका है। हालांकि आज उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 1031 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा जिले से 114, बागेश्वर जिले से तीन, चमोली जिले से 17, चंपावत जिले से पांच, देहरादून जिले से 161, हरिद्वार जिले से 80, नैनीताल जिले से 58, पौड़ी गढ़वाल से 32, पिथौरागढ़ जिले से 27, रुद्रप्रयाग जिले से 14, उधम सिंह नगर जिले से 101 और उत्तरकाशी जिले से 42 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज यानी 1 दिन में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 13 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 542 पहुंच चुका है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 44404 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1324
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 567
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 856
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 658
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 11841
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 8642
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5445
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1622
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 970
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 635
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2106
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 7972
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1766