Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना बलास्ट: आज कोरोना के 503 मरीज मिले, आंकड़ा 50 हजार पार

संवाददाता(देहरादून): उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 503 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। हालांकि इस बीच आज राहत भरी खबर यह है कि आज 919 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50000 पहुंच चुका है। इनमें से 41095 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस वक्त उत्तराखंड में 8076 एक्टिव केस है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 0, बागेश्वर जिले से 13, चमोली जिले से 4, चंपावत जिले से 10, देहरादून जिले से 142, हरिद्वार जिले से 99, नैनीताल जिले से 71, पौड़ी गढ़वाल से 16. रुद्रप्रयाग से 07, टिहरी गढ़वाल से 72, उधम सिंह नगर से 32 और उत्तरकाशी से 34 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।  उत्तराखंड में दुख की बात यह है कि कोरोनावायरस 12 लोगों की मौत हुई है

Exit mobile version