Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना बलास्ट: आज कोरोना के 457 मरीज सामने आए, रिकवरी रेट पर सुधार स्वस्थ हुए 11854

संवाददाता(देहरादून): उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 457 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। लेकिन इससे अच्छी खबर यह है कि आज 1184 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। अब लग रहा है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 10066 एक्टिव केस है। अब तक उत्तराखंड में 47502 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही 580 लोगों की मौत भी हो चुकी है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा जिले से 19, बागेश्वर जिले से दो, चमोली जिले से सात, चंपावत जिले से 21, देहरादून जिले से 113, हरिद्वार जिले से 129, नैनीताल जिले से 16, पौड़ी गढ़वाल से 15, पिथौरागढ़ से 2, रुद्रप्रयाग से पांच, टिहरी गढ़वाल से 27, उधम सिंह नगर जिले से 76 और उत्तरकाशी जिले से 25 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। अच्छी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 1184 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं अल्मोड़ा से 22, बागेश्वर से 13, चमोली जिले से 24, चंपावत जिले से 37, देहरादून से 440, हरिद्वार से 317, नैनीताल जिले से 109, रुद्रप्रयाग जिले से 5 , टिहरी से 19, उधम सिंह नगर जिले से 21 और उत्तरकाशी जिले से 23 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर छह लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version