Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना बलास्ट : आज कोरोना के 402 मरीज सामने आए, आकड़ा 59 हजार

संवाददाता(देहरादून) : स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में आज राज्य 402 नए मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढकर अब 59508 पंहुच गया है।प्रदेश में अभी तक 53200 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके है।प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 4897 एक्टिव केस है। राज्य में अभी तक 968 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।
राज्य मे अभी तक 861814 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव 14994 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 11297 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 11641  सैम्पल।

आज नये संक्रमित पाए गये मरीजों पर जिलेवार नजर
देहरादून – 107 पौड़ी – 48नैनीताल – 46रुद्रप्रयाग – 37हरिद्वार – 32चमोली – 28यूएसनगर – 27टिहरी – 19अल्मोड़ा – 15उत्तराकाशी – 14बागेश्वर – 11पिथौरागढ़ – 09चंपावत – 09

 

Exit mobile version