संवाददाता(देहरादून): राज्य में आज जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में 311 कोरोना संक्रमित मरीज ही पाए गए है।दून में लगातार बढ़ रहे केस घटे है ।राजधानी दून में आज सिर्फ 67 नए केस,132 हरिद्वार में उधमसिंगनगर में 0 केस यानी एक भी नया केस नही आया है। नैनीताल जिले में 2 नए केस आये है।एक्टिव मरीजो की संख्या अब 8504 रह गयी है।राज्य में आज 340 मरीज ठीक भी हुए है।आज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 11 डेथ भी कोरोना संक्रमितों की हुई है