Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना बलास्ट: आज कोरोना के 294 मरीज सामने आए, 20 लोगों की मौत

संवाददाता(देहरादून) : राज्य में जारी कोरोना संक्रमण में मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन मे भी राहत की तश्वीर दिखी है। राज्य में आज 294 नये मरीज पाए गये है ज्बकि 665 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे है। राजधानी दून में आज महज 72 नये मामले सामने आये है। हरिदार में ये संख्या महज 22 है ज्बकि नैनीताल में सिर्फ 17 मरीज पाए गये है। यूएसनगर में 38 उत्तरकाशी में 35 नये मामले सामने आये है। आज 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब सिर्फ 6576 एक्टिव मरीज ही रह गये है।

Exit mobile version