संवाददाता(देहरादून): उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 1043 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33016 पहुंच चुका है। इनमें से 22077 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 10374 एक्टिव केस हैं।ये एक दिन उत्तराखँड में सबसे ज्यादा संक्रमित हुए लोगों का रिकॉर्ड है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा से 7, बागेश्वर से 3, चमोली जिले से 36, चंपावत जिले से 20, देहरादून जिले से 385, हरिद्वार जिले से 224, नैनीताल जिले से 46, पौड़ी गढ़वाल से 23, पिथौरागढ़ से 19, रुद्रप्रयाग जिले से 05, टिहरी गढ़वाल से 24, उधम सिंह नगर जिले से 214 और उत्तरकाशी जिले से 37 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 15 लोगों की मौत भी हुई है। उधर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से साफ जाहिर है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस स्तर पर पहुंच चुका है इसलिए सावधान रहें और सुरक्षित रहें।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 33016 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 882
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 385
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 555
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 563
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 7970
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 6961
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 4172
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1149
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -688
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 493
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1758
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 6101
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1339