संवाददाता(देहरादून): उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के 1069 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 43720 पहुंच चुका है। इस वक्त पूरे उत्तराखंड में 11867 टोटल एक्टिव केस है। चिंता की बात यह भी है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 529 पहुंच चुका है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 7, बागेश्वर जिले से 21, चमोली जिले से 58, चंपावत जिले से 7,देहरादून जिले से 318, हरिद्वार जिले से 127, नैनीताल जिले से 119, पौड़ी गढ़वाल से 48, पिथौरागढ़ जिले से 21, रुद्रप्रयाग जिले से 22, टिहरी गढ़वाल से 31, उधम सिंह नगर जिले से 237 और उत्तरकाशी जिले से 53 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज 1 दिन में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 17 लोगों की मौत हुई है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 608 इलाके सील किए गए हैं
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 43720 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1210
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 564
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 839
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 653
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 11680
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 8562
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5387
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1590
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 943
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 621
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2106
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 7841
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1724