संवाददाता(देहरादून): उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना मरीजों के आंकडे़ में उछाल आया है। उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 1005 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 49000 हो गयी है. वहीं आज 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों का आंकडा़ 611 तक पहुंच गया है। आपको बताते चले अभी तक 39035 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 9111 एवं टोटल मृत्यु 611 है. आज अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 26, चमोली में 61, चंपावत में 54, देहरादून में 336, हरिद्वार में 133, नैनीताल में 112, पौड़ी गढ़वाल में 65, पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 59, उधम सिंह नगर में 58, उत्तरकाशी में 41 मामले सामने आए।