Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना 24 घंटे में 120 नए संक्रमित मिले, छह मरीजों की मौत

coronacasesinuttaakhand

देहरादून :उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर 120 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं छह मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 1617 पहुंच गई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 94923 हो गया है। जबकि 2136 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को 11730 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 36, चमोली में तीन, हरिद्वार में 23, नैनीताल में 38, अल्मोड़ा चार, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में एक-एक,  ऊधमसिंहनगर 10 और उत्तरकाशी में चार नए मरीज आए हैं।  वहीं, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, और टिहरी गढ़वाल और चंपावत में एक भी भी संक्रमित मरीज नहीं मिला। वहीं, रविवार को 330 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर अब तक 89882 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही रिकवरी दर 94.69% फीसदी है।

Exit mobile version