Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश पुलिस के “मिशन हौसला” को मिल रहा निजी संस्थाओं का सहयोग

Dehradun - Under the state government's mission, the people living in the state are constantly being helped. It is worth noting that this mission of the State Police is now getting the support of private organizations. Yes, now the private institutions of the state have gone ahead and supported this mission with the help of the state police in this corona. According to the information, in the police station Bhagwanpur, SP Dehat Praminder Singh Dobal is working in front line of Kovid-19 for prevention of present-day Kovid-19 as a result of positive conversation by coordinating with Ashutosh Shukla, Chief Manager, Multani Pharmaceutical Limited. Ayush Kit, manufactured by Multani Factory to increase immunity to all police officers / personnel, health workers, cleaning workers and journalists of the police station. About 150 kits were distributed in police station and all were told to use as per rules on the advice of doctors, all were instructed to follow the SOP of Kovid-19 issued by the government from time to time.

देहरादून – प्रदेश पुलिस का मिशन हौसला के तहत लगातार प्रदेश में रह रहे लोगों की मदद की जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश पुलिस के इस मिशन को अब निजी संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है । जी हां अब प्रदेश की निजी संस्थाएं आगे बढ़कर इस मिशन का सहयोग कर कोरोना की इस में प्रदेश पुलिस  का साथ देती नजर आ रही है ।

जानकारी के अनुसार थाना भगवानपुर मे एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल   को  मुल्तानी फार्मास्यूटिकल लिमिटिड के मुख्य प्रबन्धक आशुतोष शुक्ला से समन्वय स्थापित कर सकारात्मक वार्तालाप के परिणाम स्वरूप वर्तमान समय में चल रहे कोविड-19 की रोकथाम हेतु कोविड-19 की फ्रन्ट लाईन में कार्य कर रहे थाने के सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मगणो ,स्वास्थय कर्मी, सफाई कर्मी एवं पत्रकार बंधुओ को प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु मुल्तानी फैक्ट्री द्वारा निर्मित   Ayush Kit! थाना प्रागंण में  लगभग 150 kit  वितरित की गयी तथा सभी को चिकित्सको की सलाह पर नियमानुसार प्रयोग करने हेतु बताया गया सभी को सरकार द्वारा समय समय पर जारी कि गयी कोविड-19 की SOP का पालन करने के निर्देश भी दिये गये।

 

 

Exit mobile version