Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पाकिस्तान में लगातार बिगड़ते हालात, बढ़ती महंगाई से लोग परेशान

The Pakistani currency fell 64 paise against the dollar on the last day of the trading week in Pakistan due to higher demand for import payments. In this way the Pakistani rupee weakened by 0.40 percent against the dollar. The effect of this was that in the deteriorating economic condition of Pakistan after petrol, the prices of ghee, sugar, wheat flour and most of the food items have been increased. According to the report of The News International, the Economic Coordination Committee (ECC) of the cabinet has approved the increase in the prices of these daily items in the Pakistani Utility Stores Corporation (USC). According to the report, the rupee had closed at 159.94 against 159.30 on Thursday itself in the interbank market due to increased demand for the US currency for imports. It lost 64 paise during the session. The situation is such that the price of sugar in USC has increased from Rs 68 per kg to Rs 85 per kg, ghee (butter) from Rs 170 to Rs 260 per kg and wheat flour from Rs 850 per bag to Rs 950 per bag. The gap between the subsidy offered by the Utility Stores Corporation and the current market prices has also widened. Due to this, the people who were already suffering from inflation have become more miserable now. More about this source textSource text required for additional translation information

पाकिस्तान में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आयात भुगतान की अधिक मांग के कारण डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी मुद्रा 64 पैसे गिर गई। इस तरह पाक रुपया डॉलर के मुकाबले 0.40 फीसदी कमजोर हो गया। इसका असर यह हुआ कि पेट्रोल के बाद पाकिस्तान के बिगड़े आर्थिक हालात में घी, चीनी, गेहूं का आटा और खाने पीने की अधिकांश चीजों के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने पाकिस्तानी यूटिलिटी स्टोर्स कॉर्पोरेशन (यूएससी) में इन दैनिक चीजों के दामों में वृद्धि की मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, आयात के लिए अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने के चलते अंतरबैंक बाजार में रुपया गुरुवार को ही 159.30 के मुकाबले 159.94 पर बंद हुआ था। सत्र के दौरान इसमें 64 पैसे की गिरावट आई।

हालात ये हैं कि यूएससी में चीनी की कीमत 68 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 85 रुपये प्रति किलो, घी (मक्खन) 170 रुपये से 260 रुपये प्रति किलो और गेहूं का आटा 850 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 950 रुपये प्रति बैग हो गया है। यूटिलिटी स्टोर्स कॉर्पोरेशन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और मौजूदा बाजार कीमतों के बीच अंतर भी बढ़ गया है। इसके चलते पहले से महंगाई से बेहाल जनता अब और खस्ताहाल हो गई है।

 

 

Exit mobile version