पाकिस्तान में लगातार बिगड़ते हालात, बढ़ती महंगाई से लोग परेशान
पाकिस्तान में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आयात भुगतान की अधिक मांग के कारण डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी मुद्रा 64 पैसे गिर गई। इस तरह पाक रुपया डॉलर के मुकाबले 0.40 फीसदी कमजोर हो गया। इसका असर यह हुआ कि पेट्रोल के बाद पाकिस्तान के बिगड़े आर्थिक हालात में घी, चीनी, गेहूं का आटा और खाने पीने की अधिकांश चीजों के दाम बढ़ा दिए गए हैं।
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने पाकिस्तानी यूटिलिटी स्टोर्स कॉर्पोरेशन (यूएससी) में इन दैनिक चीजों के दामों में वृद्धि की मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, आयात के लिए अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने के चलते अंतरबैंक बाजार में रुपया गुरुवार को ही 159.30 के मुकाबले 159.94 पर बंद हुआ था। सत्र के दौरान इसमें 64 पैसे की गिरावट आई।
हालात ये हैं कि यूएससी में चीनी की कीमत 68 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 85 रुपये प्रति किलो, घी (मक्खन) 170 रुपये से 260 रुपये प्रति किलो और गेहूं का आटा 850 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 950 रुपये प्रति बैग हो गया है। यूटिलिटी स्टोर्स कॉर्पोरेशन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और मौजूदा बाजार कीमतों के बीच अंतर भी बढ़ गया है। इसके चलते पहले से महंगाई से बेहाल जनता अब और खस्ताहाल हो गई है।