
देहरादून: विकासनगर के धूलकोट तिराहा पर कंटेनर और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
विकासगर के सेलाकुई थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात धूलकोट तिराहा के पास कंटेनर और बाइक की भिड़ंत हो गई। सूचना पर थाना सेलाकुई से रात्रिधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर दो युवक घायल अवस्था में पड़ने हुए थे और मौके पर एक कंटेनर खड़ा था, जिसके अंदर कोई मौजूद नही था। पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से विकासनगर असपताल उपचार के लिए भिजवाया, जहां अंशुल शर्मा उर्फ अक्कू(19 वर्ष) पुत्र रमेश शर्मा निवासी आशाराम इंटर कॉलेज विकासनगर को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, दूसरे घायल सन्नी उर्फ सागर ठाकुर(18 वर्ष) निवासी धोबीघाट, विकासनगर को महंत इंदिरेश अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक अंशुल शर्मा के शव को विकासनगर अस्पताल मोर्चरी मे रखा गया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनो को थाना सेलाकुई में खडा किया गया है। माना जा रहा है कि कंटेनर सिंहनीवाला की तरफ जा रहा था और बाइक सवार दून की तरफ से आ रहे थे। फिलहाल, आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।