Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Construction Department Review Meeting : विकास के लिए ना चैन से सोऊंगा, ना सोने दूंगा- CM धामी

Construction Department Review Meeting

Construction Department Review Meeting

Construction Department Review Meeting : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में सड़क एवं पुलों के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. जनहित में अधिकारियों को कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार में सुधार लाना होगा.

Construction Department Review Meeting : स्वयं चैन की नींद सोएंगे और न अधिकारियों को सोने देंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश में सड़क एवं पुलों के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यों की गुणवत्ता में कोई शिकायत आई तो, संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने हैं. प्रदेश के विकास को गति देने के लिए वे न तो स्वयं चैन की नींद सोएंगे और न अधिकारियों को सोने देंगे.

Construction Department Review Meeting : रिस्पांस टाइम कम से कम किया जाए.

सीएम धामी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के जो कार्य अवशेष हैं, उन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत की जाए. विभाग टारगेट का ग्राफ बनाकर लक्ष्य पूरा करें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों पर लैंड स्लाइड जोन के लिए 7 दिन में एक्शन प्लान बनाकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया जाए. लैंड स्लाइड जोन में पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था के साथ ही रिस्पांस टाइम कम से कम किया जाए.

Construction Department Review Meeting : उनकी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाए

वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान अफसरों द्वारा अधूरी तैयारी के साथ आने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बैठक बीच में ही स्थगित कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि एक सप्ताह बाद पूरी तैयारी के साथ आएं और पिछले पांच सालों में जो कार्य हुए हैं और जो कार्य प्रगति पर हैं, उनकी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाए.

Exit mobile version