
उत्तरकाशी – कोरोना महामारी ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर के रख दिया है । गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के गांओ की हालत बेहद खराब है । आलम यह है की गांव में रहने वाले लोग अपने लिए दो वक्त का राशन भी नहीं जुटा पा रहे हैं । उनकी इस परेशानी को देखते हुए मुख्य कमान इंजीनियर अधिकारी ‘कुं प्रवीण’ नेआज ग्राम पंचायत कोटगांव में राहत साम्रगी पहुचाई है । आपको बता दें, कि कुं प्रवीण ने ग्राम पंचायत कोटगांव के 200 से 300 परिवारों को खाद्य सामग्री के रूप में सब्जी में 7- 8 किलो आलू, प्याज, टमाटर, लौकी, मिर्च, कद्दू आदि सामग्री भेजी है ।इसके साथ ही कुं प्रवीण ने अपने गांव की मुख्य गलियों, मोहल्लों और चौराहों को सैनिटाइज भी कराया है ।
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि कुं प्रवीण ने कोटगांव को मदद भेजी हो । वे लम्बें समय से अपने गांव के लोगो की मदद करते रहे है । जी हां वे पहले भी अपने कोटगांव तहसील मोरी के लिए कोविड-19 राहत साम्रगी जैसे कोविड दवाइयां ऑक्सीमेटेर ,इंफ्रारेड मशीन , सनेटीज़र्स, मास्क , ब्लीचिंग पाउडर ,आलू ,प्याज़, हरी सब्जियां भेज कर गांव के लोगो की मदद कर चुकें है ।