ज्योति यादव,डोईवाला। आज राष्ट्रीय जाट एकता मंच व सर्व समाज एकता मंच के सदस्यों द्वारा धीरज चौधरी को फूल माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही डोईवाला कोतवाली में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया।
सम्मानित करने पहुंचे राष्ट्रीय जाट एकता मंच व सर्व समाज एकता मंच के सदस्य हरेंद्र बालियान ने सिपाही धीरज चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो सराहनीय कार्य धीरज चौधरी द्वारा किया गया आजकल ऐसा कार्य लोगों द्वारा बहुत कम ही किया जाता है।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो लोग एक्सीडेंट या किसी दुर्घटना के समय वहां मौजूद होते हैं वह दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करें ना की उनकी वीडियो बनाने में समय खराब करें और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं।
दरअसल डोईवाला सॉन्ग नदी पुल पर दो दिन पहले हुई दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों का एक्सीडेंट हुआ था, उसी दौरान डोईवाला पुलिस के सिपाही धीरज चौधरी ने घायल को देखा तो तत्काल किसी का इंतजार किए बिना उसे अस्पताल उपचार के लिए अपने वाहन में ले गए।
इस कार्य से सिपाही धीरज चौधरी ने बहुत अच्छा व्याख्या पेश किया जिसको लेकर क्षेत्र में सभी जगह उनकी सराहना की जा रही है।
इस दौरान हरिंदर बालियान चौधरी, रणवीर सिंह चौधरी, हरविंदर सिंह तूर, सुरेंद्र सिंह खरब, ईश्वर सिंह राणा, सुनील दहिया, राकेश खत्री, पवन कुमार, निशांत चौधरी, प्रदीप दराल, कुलदीप सिंह, उदयवीर, मुकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।