Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

महंगाई व बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस का मौन उपवास

Dehradun - Inflation is continuously increasing in Uttarakhand including the country, the prices of petrol and diesel are touching the sky. Let me tell you that the Congress workers fasted silently at the Congress headquarters of the capital Dehradun today due to rising inflation and poor health services in the state. It is worth noting that this silent fast took place under the leadership of Congress state president Pritam Singh. Congress state president Pritam Singh, who is sitting on a fast, says that the public is in a bad mood, warning the BJP that this fast was observed in the Congress Bhavan today against the stupendous inflation given by the BJP to the people who are suffering from Corona. This fast is a sign of lost faith and change in the government.

देहरादून –देहरादून – देश सहित उत्तराखंड में भी महंगाई लगातार बढ़ रही है प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है । आपको बता दें, कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आज राजधानी देहरादून के कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मौन उपवास किया । गौर करने वाली बात यह है कि ये मौन उपवास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में हुआ । वहीं उपवास पर बैठे हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना हैं कि बदहाली से जनता बदहवास भाजपा को चेतावनी ये उपवास कोरोना से जूझती जनता को भाजपा द्वारा दी गई कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध आज कांग्रेस भवन में उपवास किया। यह उपवास सरकार पर खोते विश्वास व परिवर्तन में आभास द्योतक है।

Exit mobile version