उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

कांग्रेस के विचार मंथन शिविर का हुआ समापन, पढ़े पूरी खबर

देहरादून – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऋषिकेश में आयोजित कांग्रेस के तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर का समापन हो गया। इस दौरान पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस के तमाम नेताओं ने दावा किया कि यदि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो न्याय योजना लागू की जाएगी। जिसके तहत युवाओं को बेरोजगारी भत्ता सरकार देगी यही नहीं सरकार बनने के आगामी 1 साल में जितने भी सरकारी पद रिक्त हैं उन पर भी पूर्ण रूप से भर्ती की जाएगी।

इसके अलावा रोजगार को पटरी पर लाने के लिए योजना बनाई जाएगी। उत्तराखंड की कृषि भूमि को बचाने के लिए सशक्त भू कानून भी लागू किया जाएगा। चार धाम के लिए बनाए गए देवस्थानम बोर्ड को भी स्थगित करने का दावा कांग्रेस ने किया है। जनता की सहूलियत के लिए 100 यूनिट नहीं बल्कि 200 से 300 यूनिट तक फ्री बिजली उपलब्ध कराने की योजना को अमलीजामा पहनाने पर भी कांग्रेस ने अपने विचार मंथन में मोहर लगाई है। बुजुर्गों को रिझाने के लिए भी कांग्रेस ने पेंशन दोगुनी करने का दावा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0