Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कांग्रेसियों ने स्व. इंदिरा गांधी व सरदार पटेल को बताया देश की शान

काशीपुर। रामनगर रोड स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की शहादत दिवस व लौह पुरुष स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेसियों ने दोनों ही महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी एकमात्र ऐसी नारी शक्ति थी जिन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज का दिन देश के लिए दो महान विभूतियों का दिन है। जिन्होंने देश की आन बान और शान के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। इस मौके पर किसान अधिकार दिवस के रूप में भी मनाया गया। इस मौके पर पीसीसी सचिव अरुण चौहान ने कहा कि आज देश में जिस तरह से किसानों पर ऐसी सरकारों में जनविरोध की भावना के चलते किसानों का अधिकार कहीं ना कहीं दबता जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। किसानों पर हो रहे जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता आंदोलित रहेगा। इस मौके पर अरुण चौहान, आशीष अरोरा बॉबी, महेंद्र बेदी, सचिन नाडिग एड, नितिन कौशिक, अफसर अली, रोशनी बेगम, पीसीसी सदस्य मुक्ता सिंह, ईदूमान, उमेश जोशी, विकल्प गुड़िया, मंसूर अली मंसूरी, नौशाद हुसैन, रवि ढींगरा, सुभाष पाल, अनीस अंसारी, सुभाष पाल, वसीम, मोहसिन, दीपक यादव, सचिन मोहम्मद वसीम, प्रकाश, अनिल कुमार सिंह, बब्बन सिंह, अजर कसार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version