Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कांग्रेसियों द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव , भाजपा पर लगाया ये आरोप

Doiwala - In all Uttarakhand including Doiwala today, on the call of state president Pritam Singh, all Congress workers under the banner of Congress, under the leadership of Pritam ji himself, inflation, unemployment, women's security Kumbh Kovid-19 testing scam, farmers The Chief Minister's residence was gheraoed due to the plight of the people, and the demand of the pilgrim priests. Let us tell you that today the whole country is struggling with rising inflation, whether it is the oil used in the kitchen or the filler in the car, from cooking gas to unemployment or exploitation of women, the people of the country in some way or the other. is being exploited. Regarding this, District President Gaurav Singh said that the assurances given by the government regarding the safety of women, today they seem to be failing somewhere, he said that inflation is affecting the general public. Today the whole country is battling with inflation, Ranjeet Singh (Borby) said that somewhere the government is sleeping, we are trying to wake it up, this slogan of the government is "Beti Bachao Beti Padhao" today somewhere Against this, the crowd of Congressmen can be seen to gherao the Chief Minister's residence in Dehradun today. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

डोईवाला – डोईवाला समेत समस्त उत्तराखंड में आज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेस के बैनर तले सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं वे स्वयं प्रीतम जी के नेतृत्व में सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा महंगाई, बेरोजगारी , महिला सुरक्षा कुंभ कोविड-19 टेस्टिंग घोटाला, किसानों की बदहाली, व तीर्थ पुरोहितों की मांग को लेकर,मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया । आपको बता दें कि बढ़ती महंगाई से आज पूरा देश जूझ रहा है चाहे वह रसोई में इस्तेमाल होने वाला तेल हो या गाड़ी में भरने वाला, रसोई गैस से लेकर बेरोजगारी या महिलाओं के शोषण करने की बात हो किसी ना किसी तरीके से आज देश की जनता का शोषण हो रहा है।  इसी को लेकर जिला अध्यक्ष गौरव सिंह का कहना सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिए गए आश्वासन  आज वह कहीं ना कहीं फेल होते दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कहा कि महंगाई का असर आम जनता पर पड़ रहा है।

आज सारा देश महंगाई की मार से जूझ रहा है, रंजीत सिंह(बॉर्बी) ने कहा कि कहीं ना कहीं सरकार सोई हुई है  हम उस को जगाने का प्रयास कर रहे हैं, सरकार का यह नारा” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” आज कहीं ना कहीं विफल होता दिखाई दे रहा है इसी के खिलाफ आज देहरादून मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए कांग्रेसियों का जनसैलाब देखा जा सकता है ।

Exit mobile version