डोईवाला – डोईवाला समेत समस्त उत्तराखंड में आज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेस के बैनर तले सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं वे स्वयं प्रीतम जी के नेतृत्व में सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा महंगाई, बेरोजगारी , महिला सुरक्षा कुंभ कोविड-19 टेस्टिंग घोटाला, किसानों की बदहाली, व तीर्थ पुरोहितों की मांग को लेकर,मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया । आपको बता दें कि बढ़ती महंगाई से आज पूरा देश जूझ रहा है चाहे वह रसोई में इस्तेमाल होने वाला तेल हो या गाड़ी में भरने वाला, रसोई गैस से लेकर बेरोजगारी या महिलाओं के शोषण करने की बात हो किसी ना किसी तरीके से आज देश की जनता का शोषण हो रहा है। इसी को लेकर जिला अध्यक्ष गौरव सिंह का कहना सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिए गए आश्वासन आज वह कहीं ना कहीं फेल होते दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कहा कि महंगाई का असर आम जनता पर पड़ रहा है।
आज सारा देश महंगाई की मार से जूझ रहा है, रंजीत सिंह(बॉर्बी) ने कहा कि कहीं ना कहीं सरकार सोई हुई है हम उस को जगाने का प्रयास कर रहे हैं, सरकार का यह नारा” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” आज कहीं ना कहीं विफल होता दिखाई दे रहा है इसी के खिलाफ आज देहरादून मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए कांग्रेसियों का जनसैलाब देखा जा सकता है ।