उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनराजनीति

स्मार्ट सिटी कार्य को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

देहरादून। राजधानी देहरादून में हो रहे स्मार्ट सिटी के कार्य से जनता को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना विरोध किया और कहा कि कार्य चलने से समस्याएं और बढ़ती जा रही हैं और इन समस्याओं का व्यापक स्तर पर समाधान किये जाने की जरूरत है अन्यथा आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर को ज्ञापन सौंपा गया।
यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता स्मार्ट सिटी के कार्यालय पर पहुंचे और वहां पर स्मार्ट सिटी के कार्य से जनता को हो रही परेशानियों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहर कि सड़के व आंतरिक सड़के खुदी होने से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं तथा एम्बुलेंस को भी घंटो ट्रैफिक में फंसा रहना पड़ता है जो कि एम्बुलेंस के अन्दर मरीजों के लिए जानलेवा स्थिति है और साथ ही सड़कों पर बने गड्ढों पता नहीं चलता है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जिस कारण राहगिर इन गड्ढों में गिर कर घायल हो रहे हैं और आम जनता को भी आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। कहा कि त्यौहारी सीजन में जब आम जनता सामान खरीद के लिए बाजारों में प्रवेश कर रही है तो उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और हर जगह खुदा होने से धूल-मट्टी के कारण सभी के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है, त्यौहारी सीजन में स्मार्ट सिटी के कार्य को रोका जाए। कहा कि स्मार्ट सिटी कार्य से देहरादून के एकमात्र परेड ग्राउड का दृश्य उलट हो गया है। कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा परेड ग्राउड के सांदर्यीकरण एवं परेड ग्राउड स्थित खेल स्थलों पर करोडों रूपए का काम किया गया था, वहीं वर्तमान सरकार ने परेड ग्राउड का हाल खराब कर दिया है। इसी प्रकार पल्टन बाजार, सुभाष रोड, पटेल रोड, ईसी रोड, तेग बहादुर रोड, न्यू रोड, डिस्पेंसरी रोड, सुभाष रोड, सुभाष रोड़, आराघर, बलबीर रोड, राजपुर रोड व शहर के कई स्थानों पर खुदी हुई रोड जगह-जगह से धंस गयी है और इस कारण सड़कों पर वाहनों की घंटों तक लम्बी कतारें बनी रहती हैं और आम जनता को चलने में भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि सीवर व पानी की लाईने टूटने के कारण इसे ठीक ठंग से रिपर्यर नहीं किया जा रहा है, सिर्फ पाईपों में टयूब बांध कर काम चलाया जा रहा है। जिससे सीवर व पानी की लाईनें मिल जाने के कारण लागों के घरों में गन्दा पानी सप्लाई हो रहा है और लोगों को बीमारी से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में खुदाई के कारण सीवर लाइनें व पानी की लाइनें टूट चुकी हैं जो जनता के लिए परेशानी खड़ी कर रही है और कई क्षेत्रों में पहले से ही पानी की लाइनें डली हुई हैं लेकिन वहां फिर से लाइन डाली जा रही है जो की सरकार एवं जनता के पैसों की बर्बादी है। स्मार्ट सिटी का कार्य जल संस्थान, जल निगम, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एमडीडीए के साथ तालमेल बैठा कर किया जाए ताकि जनता को ओर परेशानियों का सामना ना करना पडे। सड़कां के कार्य में दिखावा किया जा रहा है, सिर्फ पैचवर्क से काम चलाया जा रहा है और यह कार्य घटिया क्वालिटी का चल रहा है जिस कारण जे.सी.बी चलने से पत्थर व मसाला अपनी जगह से हट रहा है। कहा कि सिर्फ मरम्मत करने से सड़के नहीं सुधरेंगी सड़कों को पूर्ण रूप से बनाया जाए । पल्टन बाजार में स्मार्ट सिटी के नाम पर क्या-क्या विकास कार्य किए जाएगें इस पर व्यापारी वर्ग दुविधा में हैं उन्हें पल्टन बाजार में चल रहे स्मार्ट सिटी कार्य का सम्पूर्ण मैप दिखाया जाए । पूर्व में भी कई बार इन समस्याओं को लेके अधिकारियों को पत्र लिखे गए हैं पर अभी तक इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकाला गया है। समस्याओं का समाधान करें अन्यथा हमें जनहित में जनता के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा । इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, अर्जुन सोनकर, प्रकाश नेगी, राजेन्द्र खन्ना, मुकेश सोनकर, राजेश चौधरी, उदयवीर मल्ल, देविका रानी,रीता रानी, निखिल कुमार, सुनील बांगा, राहुल रॉबिन पंवार, आदेश, परवीन अरोरा, शेखर कपूर, राहुल कुमार, फुजेल अहमद, परवीन बांगा, नदीम बेग, फेजल सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0