
ज्योती यादव,डोईवाला। गुरुवार को उत्तराखंड आगमन पर कांग्रेस सीडब्ल्यूसी सदस्य व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के सलाहकार गुरदीप सिंह सप्पल का देहरादून एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । सप्पल गुरुवार शाम 6:00 बजे की फ्लाइट से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे ।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि आज देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक व 21-22 मार्च को देहरादून में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने के लिए सप्पल देहरादून पहुंचे ।
इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर, पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला,ऋषिकेश एनएसयुआई अध्यक्ष हिमांशु जाटव,कांग्रेस मंडलम अध्य्क्ष तेजपाल सिंह मोंटी,शुभम काम्बोज आदि उपस्थित रहे ।