ज्योति यादव,डोईवाला। आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व सांसद पीएल पुनिया व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का जोरदार स्वागत किया । परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि पुनिया दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। उन्हें उत्तराखंड कांग्रेस पर्यवेक्षक की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है । वह कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं,पूर्व प्रत्याशी,जिला व महानगर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे व संगठन के आगामी कार्यक्रमों व कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा करेंगे ।
स्वागत करने वालो में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,संगठन महामंत्री विजय सारस्वत,प्रदेश महासचिव नीरज त्यागी,प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,श्यामपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत,ऋषिकेश नगर अध्यक्ष राकेश मिया,देहरादून महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी,ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी जयेंद्र रमोला,डोईवाला प्रत्याशी गौरव चौधरी,अश्वनी बहुगुणा,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्य्क्ष सावन राठौर,राहुल सैनी,आशिक अली,शुभम काम्बोज,आरिफ अली,हर्षित उनियाल,सूरज भट्ट,संजू आदि उपस्थित रहे।