ज्योती यादव,डोईवाला। रुद्रपुर में महिला नर्स के बलात्कार के बाद हत्या की घटना हुई थी,उसी उत्पीड़न के ख़िलाफ़ मंगलवार को प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला द्वारा महिला कांग्रेस की साथियों के साथ रुद्रपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था।
लेकिन उनको पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बरतापूर्ण,लाठियों,से पीटा गया एवं उन्हें पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा धक्का दिया गया जिस कारण कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आयी है ।
जिसके विरोध में निरंकुश रूद्रपुर पुलिस के खिलाफ़ बुधवार को नगर कांग्रेस डोईवाला के अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल जी को डोईवाला तहसील में एस डी एम डोईवाला के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर प्रदर्शन किया गया।
करतार नेगी ने कहा कि इस घटना से देवभूमि को शर्म शार किया है हमारी मुख्य माँग है कि उन पुरुष पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए और इस घटना की न्यायपूर्ण जाँच की जाए इसमें जो भी लोग दोषी पाए जाते हैं उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि उक्त घटना से उत्तराखंड पुलिस का महिला विरोधी चेहरा सामने आया है।
इस दौरान सागर मनवाल,मनोज नौटियाल,शाजिद अली,शाकिर अली,आशीष राणा,रईश,महेंद्र भट्ट,अफ़साना,राहुल खरोला,गंभीर जायड़ा,ताजेंद्र सिंह,चन्द्रप्रकाश काला,राजवीर खत्री, रश्मि देवराड़ी,अंशुल त्यागी,आरिफ़ अली,मोमिन,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।