ज्योति यादव डोईवाला: आज कांग्रेस परवाह दून के जिला अध्यक्ष अश्विनी बहुगुणा के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम और राज्य सरकार का पुतला दहन किया। ऊर्जा निगम और राज्य सरकार ने घरेलू बिजली में 5% व कॉमर्शियल में 7% और उधोग के लिए 8% बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया है।
साथ ही बढ़ती महंगाई को लेकर भी कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखा गया। इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जोरदार नारेबाजी के साथ राज्य सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।
परवादून जिला अध्यक्ष अश्विनी बहुगुणा ने कहा कि वर्तमान सरकार उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम कर रही है। एक और जनता पहले से ही बढ़ती महंगाई को झेल रही है उस पर लगातार बढ़ते बिजली के दामों को भी जनता पर थोपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता का शोषण करना बंद करें और जनता ने उन्हें दूसरा मौका दिया है ताकि वर्तमान सरकार जनता की भलाई के कार्य कर सकें लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए जनता को अपने हक के लिए सड़कों पर आना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस इस तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके विरोध में लगातार जनता की भलाई के लिए और आमजन को न्याय दिलाने के लिए प्रयास करती रहेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशिवनी बहुगुणा, विधायक प्रत्याशी गौरव सिंह,मनोज नौटियाल, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश, सचिव करतार नेगी,किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरीश बिजल्वाण, भारत भूषण,आशीष राणा,चन्द्र प्रकाश काला आदि कार्यकर्त्ता थे।