Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका

The country on Shyampur Nepali Farm Tirahe in protest against the Modi government's purchase of Israeli software named Pegasus and spying on former Congress President Rahul Gandhi, his staff members, judges of the Supreme Court of the country, Election Commissioner and many journalists and human rights activists of the country. The effigy of Home Minister Amit Shah was burnt. During this, while addressing the protesters, former cabinet minister Shoorveer Singh Sajwan said that the spying of the enlightened citizens of the country will not be tolerated. He said that the entire espionage case is a clear violation of the Constitution. State Congress Committee secretary Vijay Pal Singh Rawat said that the Modi-Amit Shah pair is adopting all kinds of tactics to stay in power. Describing the entire espionage case as a violation of personal privacy, he demanded the resignation of Home Minister Amit Shah, former state secretary of the party Bhagwati Prasad Semwal and Sohanlal Raturi said that it is a matter of shame that the people running the power of the country are taking care of their own countrymen. Spying. Dr. Kripal Singh Rawat Saroj, Devi Prasad Vyas, Manoj Gusain, in-charge Satish Rawat, Dev Pokhriyal, Smt. Shobha Bhatt, Deepak Negi, Kunwar Singh Gusain, Aman Pokhriyal, Aryan Giri, Kamal Rana were among those who burnt the effigy.

रिपोर्ट -ज्योति यादव

मोदी सरकार द्वारा पेगासस नामक इजराइली सॉफ्टवेयर खरीद कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, उनके स्टाफ के लोगों, देश के सर्वोच्च न्यायालय के जजों, चुनाव आयुक्त व देश के अनेक पत्रकारों व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी करवाने के विरोध में श्यामपुर नेपाली फार्म तिराहे पर देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका । इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि देश के प्रबुद्ध नागरिकों की जासूसी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जासूसी प्रकरण की संपूर्ण कार्रवाई संविधान का खुला उल्लंघन है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि मोदी अमित शाह की जोड़ी सत्ता में बने रहने के लिए हर प्रकार का हथकंडा अपना रहे हैं। उन्होंने संपूर्ण जासूसी प्रकरण को व्यक्तिगत निजता का हनन बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की, पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल एवं सोहनलाल रतूड़ी ने कहा कि शर्म की बात है कि देश की सत्ता चलाने वाले लोग अपने ही देशवासियों की जासूसी करवा रहे हैं। पुतला फूंकने वालों में डॉक्टर कृपाल सिंह रावत सरोज, देवी प्रसाद व्यास, मनोज गुसाईं, प्रभारी सतीश रावत, देव पोखरियाल, श्रीमती शोभा भट्ट, दीपक नेगी, कुंवर सिंह गुसाईं, अमन पोखरियाल, आर्यन गिरी, कमल राणा आदि शामिल थे।

Exit mobile version