Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनते ही देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करेगी कांग्रेस – प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल

Dehradun - Today a joint press conference of Uttarakhand Congress was held in a private hotel in Dehradun. Congress state president Ganesh Godiyal, state in-charge Devendra Yadav, former PCC president Kishore Upadhyay and many top party leaders were present in this press conference. During this, newly appointed Congress state president Ganesh Godiyal held the first press conference after getting the new responsibility, in which he attacked the state government fiercely and said that the state government has become proud of power. The state government is shutting down the plans of the Congress in the spirit of political rivalry, as well as the government is making new laws without the demand of the public, due to which the public is getting upset. During this, citing the Devasthanam Board, he said that Panda Purohit, Hakukdhari are all angry with the Devasthanam Board. The government is tampering with our faith, if the Congress government is formed, the Congress will abolish the Devasthanam Board. Along with this, he said that if needed, new faces will also be included in the executive committee. At the same time, when he said on the executive that he had requested the Congress high command to form such a team. So that the Congress can be strengthened up to the booth level, Congress state in-charge Devendra Yadav told that on August 3 and 4, there will be a meeting of the Congress Core Committee in which the Congress will brainstorm on the upcoming strategy. In this meeting, along with the strength of the organization, various topics including issues related to public interest will be discussed.

देहरादून – उत्तराखंड कांग्रेस की आज एक संयुक्त प्रेसवार्ता देहरादून के निजी होटल में हुई । इस प्रेसकॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता उपस्थित रहे ।  इस दौरान नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली प्रेसकांफ्रेन्स की जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार को सत्ता का घमंड हो गया है।

राज्य सरकार राजनीतिक द्वैश की भावना से कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर रही है साथ ही सरकार बिना जनता की मांग के नए नए-नए कानून बना रही है जिससे जनता परेशान हो रही है ।

इस दौरान उन्होंने देवस्थानम बोर्ड का हवाला देते हुए कहा कि देवस्थानम बोर्ड से पंडा पुरोहित, हक हकुकधारी सब नाराज है । सरकार हमारी आस्था के साथ छेड़छाड़ कर रही है, यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करेगी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में अगर जरूरत हुई तो नये चेहरो को भी शामिल किया जाएगा।

वहीं जब कार्यकारिणी पर उन्होंने कहा कि उन्होने ही कांग्रेस हाईकमान से ऐसी टीम बनाने का आग्रह किया था । जिससे बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत किया जा सके, वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि 3 और 4 अगस्त को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें कांग्रेस आगामी रणनीति पर मंथन करेगी । इस बैठक में संगठन की मजबूती के साथ ही जनहित से जुड़ें मुद्दों समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी ।

Exit mobile version