Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बढ़ती मंहगाई को लेकर कॉंग्रेस ने गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकाल किया प्रदर्शन !

Congress took out a funeral procession of the gas cylinder to protest the rising inflation!

ज्योति यादव,डोईवाला: बढ़ती मंहगाई को लेकर कॉंग्रेस के तेवर तल्ख नजर आने लगे हैं। और इस मुद्दे को लेकर कॉंग्रेस अब जनता से केन्द्र सरकार पर तीखे प्रहार कर रही है। आज डोईवाला में कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गैस, व डीजल पैट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर गैस की शव यात्रा निकाल पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि, आज मंहगाई सातवे आसमान पर है, पर केंद्र की बेहरी सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। जबकि कॉंग्रेस सरकार के समय भाजपा नेता सड़कों पर उतर मंहगाई का जमकर विरोध करते थे, पर आज इतनी मंहगाई बढ़ने के बावजूद भी वह नेता चुप्पी साधे आम जनता को राहत देने के बजाए सिर्फ पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं।

Exit mobile version