Congress Theme Song : कांग्रेस ने चुनाव थीम सॉन्ग ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा’ पोस्टर और वीडियो लॉन्च किया है। जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पलटवार कर हमला बोला है। कौशिक का कहना है कि कांग्रेस नेता 5 साल जनता की बीच नहीं रहे, अपने नेतृत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता को लूटने का काम किया है।
Congress Theme Song : कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया
बता दें कि सोमवार को नई दिल्ली AICC मुख्यालय में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया। 2 मिनट 48 सेकंड के इस थीम सॉन्ग के बोल ‘तीन तिगाड़ा काम बिगड़ा, भाजपा नहीं आएगी दोबारा’ है। इसमें बीजेपी सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और चुनावी वादों को लेकर निशाना साधा गया है। खासकर 5 साल में तीन मुख्यमंत्री बनाए जाने पर तंज कसा है।
Congress Theme Song : यह गाना तेजी से वायरल हो रहा
कांग्रेस का यह थीम सॉन्ग जब से लॉन्च हुआ है, तब से उत्तराखंड में यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं यह सॉन्ग लोगों की जुबां पर छाया हुआ है। लेकिन कांग्रेस का यह गाना बीजेपी के गले नहीं उतर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि पिछले 5 सालों में विपक्ष जो कि 11 विधायकों पर सिमटी हुई है, उसमें कई अलग-अलग रूप देखने को मिले हैं।
Congress Theme Song : 5 साल से कांग्रेस प्रदेश में बिना नेतृत्व के
कौशिक ने कहा कि पिछले 5 साल से कांग्रेस प्रदेश में बिना नेतृत्व के है और आज भी कांग्रेस के कई नेता दिल्ली के नेताओं की नहीं सुनते हैं। उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की प्रदेश को लूटने की राजनीति रही है। कांग्रेस को तो शर्म आनी चाहिए कि पिछले 5 साल में उत्तराखंड में विकास पूरी रफ्तार से हुआ है और अब कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए यह हथकंडे अपना रही है।